श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया वैध एमआर शर्मा को सम्मानित


हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने नगर के प्रसिद्ध वैध एमआर शर्मा को अग्रसेन आयुष सम्मान से सम्मानित किया है।इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्री गुरू कृपा औषधालय में सम्मान प्रदान करने के दौरान श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अशोक अग्रवाल भारत की प्राचीन चिकित्सा विधा आयुर्वेद को आगे बढ़ाने में वैध एमआर शर्मा निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। भागदौड़ और अनियमित दिनचर्या के दौर में उपचार पद्धति के रूप में आयुर्वेद की भूमिका बढ़ गयी है। वैध एमआर शर्मा देश के अनेक राज्यों से आने वाली रोगियों को आयुष विज्ञान एवं आयुर्वेद माध्यम से बेहतर उपचार प्रदान कर हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं।संरक्षक दिलीप अग्रवाल ने कहा कि रोगियों को उपचार प्रदान करने के साथ वैध एमआर शर्मा समाजसेवा के क्षेत्र में भी अनुकरणीय योगदान दे रहे हैं। वैध एमआर शर्मा ने सम्मान प्रदान किए जाने पर वैश्य समाज का आभार जताया और कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है।उनके लिए चिकित्सा सेवा का माध्यम है।आयुर्वेद स्वस्थ रहने का बेहतर माध्यम है।लोगों का विश्वास भी आयुर्वेद चिकित्सा पर बढ़ रहा है। सम्मानित करने वालों में विनीत अग्रवाल,महावीर प्रसाद मित्तल,नीरज अग्रवाल,शिप्रा अग्रवाल ,दिलीप अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल आदि पदाधिकारी शामिल रहे।