राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष ने किया चारधाम पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला ने सोमवार को ऋषिकुल मैदान पहुॅचकर चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पंजीकरण केन्द्र पर यात्रियों की सुविधा हेतु पंजीकरण काउण्टर ,बैठने,पेयजल,शौचायलय,चिकित्सा,सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने देश-विदेश से चारधाम यात्रा हेतु पंजीकरण केन्द्र पहुॅचे श्रद्धालुओं से वार्ता करते हुए विभिन्न विषयों पर फीडबैक लिया तथा सभी की सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। पंजीकरण केन्द्र पहुुॅचे सभी श्रद्धालुओं ने पंजीकरण हेतु किये गये इन्तजामात की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने ऋषिकुल मैदान में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि चार धाम यात्रा पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं चाकदृचौबंद की गई है तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है,उन्होंने कहा कि देश विदेश से आने वाले लगभग 2 लाख 60 हजार तीर्थयात्रियों द्वारा अबतक ऑफलाइन अपना पंजीकरण करा लिया है,उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक दिन में 15 हजार तक व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन भी किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में चारधाम यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है। उन्होंने जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को पंजीकरण कराने में किसी भी प्रकार की परेशानी या असुविधा न हो तथा आने वाले श्रद्धालु अपने साथ सुखद यादें लेकर जायें।इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल,विशाल गर्ग,वाशु पाराशर,नितिन चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी, श्रद्धालु आदि उपस्थित थे।