तमंचे और कारतूस समेत दबोचा

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने तमंचे और जिंदा कारतूस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना पथरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक्कड़ कलां रेलवे अंडरपास के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिले एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम धीरज कुमार पुत्र गिरवर सिंह निवासी ग्राम एक्कड़ कला बताया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई मुकेश राणा, कांस्टेबल अजीत तोमर व ब्रह्मदत्त जोशी शामिल रहे।