उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल हुए डॉ.नरेश चौधरी
हरिद्वार। ऋ़षिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविधालय के प्रोफेसर डॉ.नरेश चौधरी ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं इंडियन रेडक्रास का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्राकृतिक आपदाओं के मनोवैज्ञानिक प्रभाव से मानसिक स्वास्थ्य और अभिघात के आयामो पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ.नरेश चौधरी द्वारा पूर्व मे ंविभिन्न प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं मे भी चुनौतीपूर्ण उत्कृष्ठ कार्य किये गये। जिसके लिये डॉ.नरेश चौधरी ने जनपद हरिद्वार एवं उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का नाम उत्तराखण्ड ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत एवं विश्व मे ंगौरवान्ति किया। े डॉ.नरेश चौधरी को महामहिम राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,नीतिआयोग,केन्द्रीय मंत्रियों,मुख्यमंत्री, राज्यपाल ,विभिन्न वरिष्ठ मंत्रियों,उच्चअधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संस्थाओं एवं जनसमाज द्वारा विभिन्न प्लेटफार्माे पर समय-समय पर सम्मानित भी किया गया। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्विविद्यालय के कुलसचिव रामजी शरण शर्मा ने कहा कि डॉ.नरेश चौधरी के आपदाओं में किये कार्यों के अनुभव एवं आपदा विशेषज्ञा के मध्य नजर रखते हुए उन्हें इस प्रकार के प्रशिक्षण कराकर विश्वविद्यालय से संबंध सभी आयुर्वेद,यूनानी,होम्योपैथिक कालेजों के संकाय सदस्यों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिल सकेगा। कुलसचिव रामजीशरण शर्मा ने अवगत कराते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से संबंध सभी कालेजों में आपदा प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा तथा डॉ.नरेश चौधरी को विश्वविद्यालय की तरफ जागरूकता अभियान चलाकर शीध्र ही आपदाओं के प्रति मानसिक रूप से तैयार करने के लिये नोडल अधिकारी भी नामित किया गया। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने भी डॉ. नरेश चौधरी अपनेमूल दायित्वों के निर्वहन के साथ आपदाओं मे ंभी समर्पित जन समाजसेवा के लिये हमेशा अग्रणीय रहते हुए अधिक से अधिक कार्यशालाओं,सेमिनार के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करते है। इस प्रकार के कार्याे से ही डॉ.नरेश चौधरी की उल्लेखनीय एवं अतुलनीय पहचान है,जिसकी जनसमाज भी हमेशा सराहना करता है।कार्यशाला में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से आये हुए प्रतिनिधियों को भी डॉ.नरेश चौधरी द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों से रूबरू कराया गया जिससे उनके द्वारा भी अपने-अपने मूलदायित्वों के साथ समर्पित सामाजिक सेवा करने के लिये प्रेरणा मिल सके। उत्तराखण्ड प्रशासनअकादमी से अपर निदेशक आर.के.पालीवाल,संयुक्त निदेशक डॉ.महेश कुमार,आपदा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.ओम प्रकाश एवं कोर्स डायरेक्टर डॉ.मंजूपाण्डे ने भी डॉ.नरेश चौधरी को प्रमाणपत्र देकर बधाई देते हुए उनके द्वारा आपदाओं में किये गये कार्यों की सराहना की।