नशीली दवाओं समेत मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार


हरिद्वार।एएनटीएफ,ड्रग्स विभाग व कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए एक मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवाईयों,इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती,एएनटीएफ के एसआई रणजीत तोमर, बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ ग्राम सराय में इमामबाड़ा के पास रजत मेडिकल स्टोर पर छापामारी की।छापामारी के दौरान 3अल्ट्रा बेन इंजेक्शन,38 अल्ट्रा जस्ट टैबलेट,5 लिजेसिक इंजेक्शन,10एक्सप्राम प्लस,2कफ सिरप कोडिंग सल्फेट और 4200रूपए की नकदी बरामद हुई।मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा रजत बब्बर पुत्र विनोद बब्बर निवासी अंबेडकरनगर ज्वालापुर कोई वैध बिल या लाइसेंस नहीं दिखा सका।जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। ड्रग्स विभाग की टीम में निरीक्षक अनीता भारती,निरीक्षक हार्दिक भट्ट,निरीक्षक ऋषभ धामा,निरीक्षक अमित कुमार,निरीक्षक मेघा,पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,हेडकांस्टेबल हिमेश चंद्र, कांस्टेबल दिनेश कुमार,एएनटीएफ टीम में एसआई रणजीत सिंह तोमर व हेडकांस्टेबल राजवर्धन शामिल रहे।