विद्याधिकारी (हाईस्कूल) एवं विज्ञाविनोद (इण्टरमीडिएट) का परीक्षा परिणाम घोषित

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार ने विद्याधिकारी (हाईस्कूल) एवं विज्ञा विनोद (इण्टरमीडिएट) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विजेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कक्षा 12वीं एवं कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम उत्तम रहा। कक्षा 12 में ऋषि गौतम ने 96ःअभिनव सिंह ने 92.17ःनवनीत सिंह सैनी ने 90.83ःअनुभव 90.5ः तथा कृष बालियान ने 88.17ःकृष बालियान आरुष सिंघल ने 88.17ःकला वर्ग में अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। कक्षा 10 में हितेश जगुडी 92.5ःसमीर राज 90.67ः तरुण सिंघल 84.33ःएवं यशवर्धन रावत ने 83.5ः अंक प्राप्त किये हैं।कक्षा 12 के ऋषि गौतम ने रसायन विज्ञान में 100 एवं गणित में भी 100 अंक प्राप्त किये है। नवनीत सिंह ने भी रसायन विज्ञान एवं गणित में भी 100 अंक प्राप्त किये।कृष बालियान ने रसायन विज्ञान में 100 अंक प्राप्त किये। अभिनव सिंह ने रसायन विज्ञान में 100अंक प्राप्त किये तथा नकुल त्यागी ने भी रसायन विज्ञान में 100अंक प्राप्त किये।गुरुकुल का यह परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।छात्रों के परीक्षा-परिणाम से प्रसन्न होकर गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डा. दीनानाथ शर्मा ने कहा कि छात्रों के साथ-साथ उनके सभी गुरुजन भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को भी छात्रों की सफलता पर हार्दिक बधाई प्रदान की। छात्रों की इस सफलता पर गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शि़क्षकेतर कर्मचारियों ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान की।