शिवेडल के 5 छात्रों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक

वाणिज्य वर्ग के अभय प्राप्त सैनी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया स्कूल टॉप 

विज्ञान वर्ग में प्रियंका सहगल ने हासिल किए 96.8 फीसदी अंक






हरिद्वार। मंगलवार को घोषित किए गए सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के 5 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के वाणिज्य वर्ग के छात्र अभय प्रताप सैनी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है।अथर्व सिंह ने 94 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान,93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पार्थ वर्मा ने तीसरा स्थान, पलक गुलाटी ने 91.4फीसदी अंक हासिल कर चौथा स्थान और वंश कुमार श्रोत्रीय ने 91 फीसदी अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। विज्ञानं वर्ग में प्रियंका सहगल ने 96.8 प्रतिशत के साथ प्रथम, तेजस बर्मन ने 95प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, जहान्वी राठौर 92 प्रशितत ने तीसरा,इशिता गुप्ता 91.4प्रतिशत ने चौथा और सिद्धांत अरोड़ा ने 90.4 अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। फिजिकल एजुकेशन मे 100प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभय प्रताप सैनी और इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिसस में 100अंक प्राप्त कर ज्योति सक्सेना ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।