ट्रकों की बैट्री व बिजली के तार चोरी करने के मामले में 3 दबोेचे
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने ट्रकों की बैटरी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से खंडहर में छिपाकर रखी गयी दो बैटरी बरामद हुई है। सोमवार को ऐथल निवासी दिलदार सिंह व जैतपुर निवासी वंश सैनी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर ट्रक से बैटरी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने लकसर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी अहसान पुत्र फुरकान निवासी लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बहादरपुर फाटक के पास खंडहर में छिपाकर रखी गयी दो बैट्री बरामद की गयी। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल,कांस्टेबल ध्वजवीर चौहान, होमगार्ड महावीर सिंह शामिल रहे। दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने बिजली की तार चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 70 किलो बिजली की तार बरामद हुई है। आरोपी रात में विद्युत पोल से खेतो में लगे ट्यूवैल तक लगे तार को बडे शातिर अंदाज से काटकर चोरी करने की कई घटनाओं अंजाम दे चुके थे। क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत तार चोरी की घटनाओं के खुलासे और इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने रायसी चौकी क्षेत्र में हुई बिजली तार चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों मनीष पुत्र कुमार पुत्र प्रेमचन्द व आदित्य पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम भट्टीपुर थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के कब्जे से 500मीटर लंबी 70 किलो तार व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई कमलकांत रतूड़ी,कांस्टेबल अनिल वर्मा, राजेंद्र बिष्ट,अरूण चौहान,मोहित खन्तवाल,सुरेश चौहान शामिल रहे।