शांतिकुंज में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 245 ने स्वास्थ्य परीक्षण
हरिद्वार।देवसंस्कृति विश्वविद्यालय,शांतिकुंज शताब्दी चिकित्सालय एवं मेदांता हॉस्पिटल (गुरुग्राम) के संयुक्त तत्वावधान में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।शिविर का शुभारंभ शांतिकुंज के व्यवस्थापक श्री योगेन्द्र गिरि, शांतिकुंज चिकित्सालय प्रभारी डॉ.मंजुश्री चोपदार,तथा मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इस दौरान व्यवस्थापक श्री गिरि ने कहा कि संस्था की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हमारा ध्येय रहा है। स्वास्थ्य सेवा को जन-जन तक पहुँचाना शांतिकुंज का एक सतत प्रयास है।इससे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और इससे लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएँ सुलभ होती हैं।निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से हम जरूरतमंदों तक राहत पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मंजुश्री चोपदार ने बताया कि इस शिविर में शांतिकुंजवासी,हरिपुर कलाँ,भोपतवाला सहित आसपास के क्षेत्रों से आए 245लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।सभी लाभार्थियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया एवं आवश्यकतानुसार शांतिकुंज शताब्दी चिकित्सालय की ओर से निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।उन्होंने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल के डॉ.हिमांशु पुनिया (कार्डियोलॉजिस्ट),डॉ रमेश झा(इंटरनल मेडिसिन),डॉ.जीतेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम पहुंची थी।डॉ.अमर नाथ सारस्वत,डॉ.गोपीवल्लभ पाटीदार ने भी मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया।शिविर में हृदय रोग,मधुमेह, रक्तचाप,नेत्र रोग,अस्थि रोग आदि से संबंधित बीमारियों की जाँच की गई।मेदांता हॉस्पिटल की टीम ने आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ सेवाएँ प्रदान कीं।लोगों ने शांतिकुंज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क प्राप्त हुई।