मुकदमा लिखने के 24 घंटे के भीतर नाबालिक सहित 02 आरोपित दबोचे
दोनों आरोपियों के कब्जे से इस्तेमाल किए गए 02 तमंचे और 02 कारतूस बरामद
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्गर्त मंगलवार को भिक्कमपुर लक्सर निवासी महिला ने कुछ युवकों पर अपने बेटे मोहित से गाली गलोच करना व जान से मारने की नियत से फायर करने के संबंध में शिकायत की थी।गोली चलने से मोहित कुमार पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम भिक्कमपुर लक्सर छाती पर गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। प्राप्त शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना पर कड़क प्रतिक्रिया देते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा लक्सर कोतवाली को जल्द घटना के अनावरण एवं आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ा शुरु की गई। घटना के दिन से ही लगातार सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस टीम ने घटना में संलिप्त बाल अपचारी सहित 02 आरोपियों को वारदात के दौरान इस्तेमाल किए गए 02 तमचों व 02 जिन्दा कारतूस के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।पुलिस ने इस मामले बाल अपचारी रजत पुत्र देवपाल उर्फ बबलू निवासी ग्राम भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके पास एक तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर ली है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ,व.उ.नि.मनोज गैरोला,उ.नि.नवीन चौहान (चौकी प्रभारी भिक्कमपुर) के अलावा हे.का.अर्जून गुंज्याल,का.सन्दीप रावत,का.अमित तथा का. संजय पंवार शामिल रहे।