डीपीएस रानीपुर के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल का नाम किया रोशन
हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रानीपुर हरिद्वार के विद्यार्थियों ने इस बार सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल की टॉपर बनीं हेमंया वशिष्ठ ने 98.8ः अंकों के साथ ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में पहला स्थान प्राप्त किया। वह बीजेपी पार्षद की बेटी हैं और उनके इस प्रदर्शन से उनके पिता और पूरे परिवार का सिर गर्व से ऊंचा हो गया।हेमंया समेत सभी टॉपर्स ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और विशेष रूप से स्कूल प्रिंसिपल को दिया। विद्यार्थियों ने कहा,“थैंक्यू प्रिंसिपल सर,आपने हमें हमेशा प्रेरित किया और आगे बढ़ाया।साइंस टॉपर्सप्रथम शर्मा (98.6ः),अद्वैत मिश्रा (98.2ः),यश जरावरे(97.4ः)कॉमर्स टॉपर्स३.संस्कृति कांत(97.4ः), अननया दडोओल (97.2ः),अनन्या सिंह (96ः)ह्यूमैनिटीज टॉपर्स३.हेमंया वशिष्ठ (98.8ः),वृंदा शर्मा (96.2ः),गौरंग अग्रवाल (95.8ः)इन विद्यार्थियों की कामयाबी ने न सिर्फ स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया,बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में हरिद्वार को भी गौरवान्वित किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.अनुपम जग्गा ने भी सभी टॉपर्स को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।