सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में दक्ष सिंह ने हासिल किए 99 प्रतिशत अंक


हरिद्वार। बीएमएल मुं्ज्याल ग्रीन मेडोज़ स्कूल के छात्र दक्ष सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 99प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय,परिवार और शहर का नाम गौरवान्वित किया है।दक्ष की इस उपलब्धि पर उन्हें चारों और से बधाई मिल रही है।दक्ष की इस सफलता पर उनके दादा विक्रम सिंह,माता डा.ममता एफ.सिंह,पिता डा.विनोद सिंह और छोटी बहन वाणी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम दक्ष की कठिन मेहनत,लगन और आत्मविश्वास का प्रमाण है।परिवारजनों ने यह भी बताया कि दक्ष शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखते हैं और हर कार्य को पूर्ण निष्ठा से करते हैं।विद्यालय प्रशासन ने भी दक्ष को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य ने कहा कि दक्ष जैसे विद्यार्थी विद्यालय की शान हैं और उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।