पार्षद चुने गए लघु व्यापारी नेता का लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ने किया स्वागत


हरिद्वार। रुड़की नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 1 से जीत दर्ज करने वाले लघु व्यापार एसोसिएशन के नगर संयोजक अमित कुमार ने एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा से मुलाकात की।संजय चोपड़ा ने फूलमाला पहनाकर अमित कुमार को शुभकामनाएं दी। लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों के रूप में अमित कुमार पूरे राज्य में पहले जीतने वाले प्रत्याशी बने। संजय चोपड़ा ने पार्षद चुने गए अमित कुमार को बधाई देते हुए कहा कि रुड़की नगर के समस्त रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्याओं के निदान व उनके उत्पीड़न व शोषण की लड़ाई को रुड़की नगर निगम बोर्ड बैठक में जोरदार तरीके से उठाते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के लिए संघर्ष करें। पार्षद चुने गए लघु व्यापारी नेता अमित कुमार ने कहा कि रुड़की नगर निगम द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए पूर्व में चिन्हित किए गए वेंडिंग जोन को संचालित किया जाना उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता जमशेद अली ,बाबू शकील अहमद,अशोक कुमार,राशिद अली,शाहनवाज खान,मुकेश वर्मा,सूरज सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।