जिला उद्योग केंद्र द्वारा महिलाओं को मूंज घास से उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण


हरिद्वार। जिला उद्योग केंद्र द्वारा लालढांग न्याय पंचायत के रसूलुपुर पंचायत में एनआरएलएम एसएचजी की महिलाओ को मूंज घास से विभिन्न उत्पाद तैयार करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। 2महीने तक चलने वाली ट्रेनिंग में महिलाओं को मूंज घास से झूमर,टोकरी,गणेश एवं अन्य चीजें बनाने की ट्रेनिंग 12फरवरी तक चलेगी। जिला उद्योग केंद्र के बुलावे पर महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए उधमसिंहनगर से आयी सुशीला ने बताया कि पॉलिथिन का प्रयोग बन्द करने के लिए ऐसी व्यवस्थाएं बहुत जरूरी है। इससे महिलाओं को स्वरोजगार भी मिलेगा और हमारे जीवन में उपयोग होने वाली केमिकल मुक्त वस्तुओं का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रशिक्षण ले रही सभी महिलाएं दो माह में पूरी तरह प्रशिक्षित हो जायेंगी।ट्रेनिंग में समूह की लगभग 30महिलायें मौजूद रही।प्रशिक्षण ले रही महिलाओं का कहना है कि सभी आइटम मूंज घास से तैयार की जा रही हैं।जो आसपास जंगलो में आसानी से मिल जाती है। प्रशिक्षण के बाद स्वराजेगार कर हम घर बैठ आमदनी कर सकती हैं। यदि मंूज घास से बनने वाले उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था हो जाये तो हम इसे बड़े स्तर पर करना चाहेंगे। हेमा नेगी ने कहा कि रीप परियोजना द्वारा ऐसे समूहों को सहयोग दिया जाता है। प्रशिक्षण ले रही महिलाओं में रीता,काजल,रूपा ,सुधा,ज्ञानदा,शशीबाला,सुन्दरी,सविता,स्वाति ,सिद्धि,भगवती,उर्मिला,चन्द्रवती,प्रियंका,सोनिया,हुक्मों,ममता,तहरूननिशा,गौरीदेवी,पूनमआदि मौजूद रही।