देशी व अंग्रेजी शराब समेत तीन दबोचे


हरिद्वार। नगर कोतवली पुलिस ने भारी मात्रा में शराब समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निकाय चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता बरत रही पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकेश अग्रवाल पुत्र स्व.रमेश चन्द्र अग्रवाल निवासी दुर्गानगर भूपतवाला खडखडी के कब्जे से 3पेटी देशी शराब व 2पेटी अंग्रेजी शराब, प्रियांशु पुत्र अनिल कुमार निवासी मौहल्ला काशीपुरा ब्रह्मपुरी के कब्जे से देशी शराब के 200टैट्रा पैक व कमल कश्यप पुत्र रामपाल निवासी-बाबा वर्कशॉप बंगाली अस्पताल कनखल के कब्जे से देशी शराब के 102टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में एएसआई दीपक ध्यानी,कांस्टेबल राहुल धनिक,संदीप रावत,विक्टेश्वर, जीवन तिवारी,रमेश चौहान व नवीन जोशी शामिल रहे।