हरिद्वार की साख दांव पर, भाजपा से जनता का मोहभंग- अमरेश देवी
हरिद्वार में व्यापारियों को उजाड़ने की साज़िश -मनोज सैनी
हरिद्वार। कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने कहा कि धर्मनगरी को गर्त में धकेलने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ रखी है,इसलिए जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है। आगामी निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। जनता का भविष्य कांग्रेस पार्टी में ही सुरक्षित है,इस बात से हरिद्वार की जनता अच्छी तरह से वाकिफ है। गौरतलब है कि कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने बुधवार को जनसंपर्क अभियान में उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नं 03,04 और 07 में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका भरपूर स्वागत किया। जनता के समर्थन से उत्साहित मेयर प्रत्याशी ने कहा वे सदैव जनता के दुख-दर्द में साथ खड़ी रहेंगी। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व मेयर प्रत्याशी के पुत्र वरूण बालियान ने कहा हरिद्वार की दुर्दशा के लिए भाजपा जिम्मेदार है। डबल इंजन की सरकार में विकास का कोई ऐसा कार्य नहीं किया गया। जिसे याद किया जा सके। हरिद्वार को गर्त में धकेलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। तीर्थ नगरी की मर्यादा को तार तार किया जा रहा है।कांग्रेस पार्टी जनता को भरोसा दिलाना चाहती है कि कांग्रेस का मेयर निर्वाचित होने पर हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा को सुरक्षित रखते हुए विकास कार्य किए जाएंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर ने कहा भाजपा का एकमात्र उद्देश्य धन उगाही करना है। आमजन के लिए निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज को निजी हाथों में सौंपना इसका ताजा उदाहरण है। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा चुनाव में तय पराजय को देखते हुए भाजपाई गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। विपक्षियों को डराया धमकाया जा रहा है। प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने कहा कोरीडोर के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने की साज़िश की जा रही है।हरिद्वार के मूलस्वरूप को बदलकर धार्मिक अस्मिता को नष्ट किया जा रहा है।नशे का कारोबार चरम पर है। कांग्रेस पार्टी भाजपा की ग़लत नीतियों के खिलाफ जनता से वोट की मांग कर रही है। पूर्व पार्षद सोम त्यागी ने कहा भाजपा का घमंड टूटने जा रहा है। जनता के आशीर्वाद से हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी का मेयर और बोर्ड बनना तय नजर आ रहा है। पूर्व दर्जाधारी मंत्री डॉ.संजय पालीवाल ने कहा जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है।अब जनता झांसे में नहीं आने वाली है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैश खुराना,श्रमिक नेता राजेंद्र चुटैला,व्यापारी नेता अमन शर्मा,डॉ.राजेन्द्र पाराशर सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं हरिद्वार की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डालने की अपील की