नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने नाबालिका का अपहरण कर ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिका का सकुशल बरामद कर लिया। ज्वालापुर निवासी महिला ने पुलिस को सूचना देकर नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताएं चली जाने व वापस नहीं आने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ताबिश पुत्र जीशान मौहल्ला सतियान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर को गिर्फ्तार कर नाबालिका को सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद नाबालिका को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभरी एसआई नवीन सिंह नेगी,एसआई सोनल रावत, हेडकांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार,हेडकांस्टेबल प्रेम सिंह,कांस्टेबल नवीन क्षेत्री,संदीप कुमार, महिला कांस्टेबल रीता रावत शामिल रहे।