स्कॉर्पियों से स्मैक तस्करी कर रहे दो तस्कर गिरफ्तार,112 ग्राम स्मैक बरामद
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ ने स्कॉर्पियो से स्मैक तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 112ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एक आरोपी पहले भी एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार हो चुका है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने पंतद्वीप पार्किंग के पास से स्कॉर्पियो से स्मैक की तस्करी करते हुए अजयपाल पुत्र राजपाल निवासी हरिपुर रायवाला देहरादून व दीपक कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी मोतीचूर बस्ती रायवाला देहरादून को स्मैक के साथ दबोच लिया। दोनों आरोपी कम पढ़े लिखे हैं। अजयपाल पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका अजयपाल अपने भाई के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता है। अजयपाल का भाई सोनू पाल भी एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। जबकि दीपक पैसों के लालच में नशे के धंधे में आया है। पुलिस टीम में एसआई राजेंद्र सिंह पुजारा,कांस्टेबल लाखन सिंह,एएनटीएफ एसआई रणजीत तोमर,हेडकांस्टेबल राजवर्धन शामिल रहे।