ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ ने किया स्मैक सप्लाई करने आयी महिला को गिरफ्तार


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने स्मैक सप्लाई करने आयी एक महिला को गिरफ्तार किया है। देहरादून की रहने वाली आरोपी महिला के कब्जे से 107 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब तीस लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। महिला से ड्रग सप्लाई चेन के बारे में पूछताछ करने के साथ पुलिस व एएनटीएफ आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्मैक तस्करी की सूचना पर पुलिस व एएनटीएफ टीम ने भगत सिंह चौक के करीब बने सार्वजनिक शौचालय के पास से विकासनगर देहरादून निवासी बुर्कानशी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के पति नाम मुन्तियाज है और कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून की रहने वाली है। पुलिस टीम में एसआई सोनल रावत,एएसआई प्रताप शर्मा,हेडकांस्टेबल हिमेश चंद्र, कांस्टेबल अंकित कवि,एएनटीएफ एसआई रंजीत तोमर,हेडकांस्टेबल राजवर्धन व महिला कांस्टेबल दीपा शामिल रहे।