मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जनपद भ्रमण आज
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 दिसम्बर को जनपद भ्रमण पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्राप्त कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 23 दिसम्बर को प्रातः 9ः40बजे देहरादून से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 10बजे हैलीपैड निकट ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी पहुॅचकर अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी के 99वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग करेंगे तथा 11ः20 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।