राइजिंग स्टार, सैनी क्रिकेेट एकेडमी, एक्सीलेंस व वीर शौर्य ने जीते लीग मैच

 


हरिद्वार।जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14जिला क्रिकेट लीग के छठे दिन राइजिंग स्टार व रोज लाइंस,नवयुवक ए व सैनी क्रिकेट एकेडमी, एक्सीलेंस व केएलसीए तथा वीर शौर्य व फ्यूचर क्रिकेट क्लब के बीच लीग मैच खेले गए। राइजिंग स्टार व रोज लाइंस के बीच ऋषि क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार ने 32ओवर में 160रन बनाए। जिसमें सार्थक ने 33 व अर्पित गुप्ता ने 42रन बनाए। रोज लाइंस की तरफ से धु्रव चौधरी व अफरीदी ने 3-3विकेट लिए। राइजिंग स्टार ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लाइंस को 8.4ओवर में 30रन पर समेट दिया और 130रन से मेच जीत लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से अंकुर ने 9और सार्थक ने 1विकेट लिया। राइजिंग स्टार के अंकुर को मैन आफ द मैच चुना गया। नवयवुक ए व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच एसएससीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयवुक ए की टीम ने 39ओवर में 172रन बनाए। जिसमें दक्ष शर्मा ने 58,हर्ष पंवार ने 24रन बनाए। सैनी क्रिकेट एकेडमी तरफ से कार्तिकेय ने 3,आशुतोष व भुवनेश ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैनी क्रिकेट एकेडमी ने 26.1ओवर में 1विकेट पर 178रन बनाकर 9विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें भुवनेश ने 110नाबाद व प्रथम ने 53रन बनाए। सैनी क्रिकेेट एकेडमी के भुवनेश मैन ऑफ द मैच चुने गए।एक्सीलेंस व केएलसीए के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएलसीए का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी टीम 53रन पर आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक्सीलेंस ने 5 विकेट पर 54रन बनाकर मैच जीत लिया। एक्सीलेंस के शुभम शर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए। वीर शौर्य व फ्यूचर क्रिकेट क्लब के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य ने 37.5ओवर में 213रन बनाए। जिसमें अभिनव चौधरी 58,कुशाग्र 39व शिव ने 35रन का योगदान किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर क्रिकेट क्लब 25.4ओवर में 71रन पर आउट हो गयी और वीर शौर्य ने 142रन से मैच जीत लिया। वीर शौर्य के अभिनव चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,सहसचिव चंद्रमोहन बड़थ्वाल,सहसचिव कुलदीप असवाल,अनिल खुराना,मनोज कुमार अहलावत,राजन राणा,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए। एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि रविवार को वीजी स्पोर्टस व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी स्पोर्टस ग्राउंड पर लीग का पहला क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा। दूसरा क्वार्टर फाइनल वीर शौर्य व सैनी क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए मैदान पर और राइजिंग स्टार व एक्सीलेंस के बीच एसएससीए मैदान पर तीसरा तथा पीएसए व रोज लाइंस के बीच,ऋषि क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।