क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता: रवि बहादुर
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा के ग्राम सहदेवपुर में जिला योजना से करीब 8लाख से अधिक की लागत से बनने वाली सड़क का फीता काटकर एवं नारीयल फोड़ कर सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है और क्षेत्र के विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। विधानसभा के सभी क्षेत्र वासियों की समस्याओं को हल किया जा रहा है। इस दौरान मंजीत प्रधान,जोनी प्रधान,नीरज चौहान,डॉ.नेपाल,धीर सिंह सैनी,लडडी सिंह, नवदीप सिंह,प्रेम शर्मा,अवतर सिंह,बलबन्त सिंह,दलबीर सिंह,अमरजीत सिंह,जसबीर,सतनाम, हरदीप सिंह,आदि मौजूद रहे।