हिंदुओं पर अत्याचार के मामले में हस्तक्षेप करे भारत सरकार-महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद
बांग्लादेश में हिुदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
हरिद्वार। हरिद्वार के संत समाज और मानव अधिकार मंच ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का संज्ञान लेते हुए वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने की स्वतंत्रता के लिए दबाव बनाने की मांग की। ज्ञापन भेजने से पूर्व गरीबदासीय आश्रम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों और घरों पर हमले,हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह घटनाएं न केवल अत्यंत दुखद हैं,बल्कि पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की गंभीर अनदेखी को भी दर्शाती हैं। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर कई हिंसक हमले हुए हैं,जिनमें तोड़फोड़,मूर्तियों का नुकसान और आगजनी की गयी। बांग्लादेश में हो रही 59 प्रतिशत हिंसा मंदिरों पर केंद्रित रही। पूजा के दौरान 69मंदिरों पर हमले हुए,जोकि गंभीर चिंताजनक है। भारत सरकार को हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर हिंदुओं की सुरक्षा के लिए दबाव बनाना चाहिए। महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के घरों में तोड़फोड़ और हिंदुओं की संपत्ति लूटी जा रही है,कई लोगों की हत्या भी की गई है। हिंदू समुदाय के लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी डाला जा रहा है। महंत विष्णुदास,स्वामी रविदेव शास्त्री और स्वामी हरिहरानंद ने कहा कि बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है और पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि इस गंभीर मुद्दे का संज्ञान लें और बांग्लादेश सरकार को एक मजबूत संदेश भेजें। बैठक का संचालन करते हुए अनिल वर्मा ने कहा कि बांग्लादेश सरकारःहिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले ताकि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने की स्वतंत्रता मिले। अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस मुद्दे पर ध्यान दे,बांग्लादेश में मानवाधिकारों की स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाए। बैठक में तय किया गया बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे पर 10दिसम्बर के ऋषिकुल चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में स्वामी शिवम महाराज,स्वामी हरिहरानंद ,महंत विष्णु दास,स्वामी दिनेश दास,महंत लोकेश दास,महंत दामोदर शरण दास,महंत प्रेम दास ,अनिल वर्मा,पदम प्रकाश शर्मा,महंत श्यामदास,महंत गंगादास,स्वामी आशुतोष महाराज,स्वामी वेदानंद,स्वामी कृष्णानंद,ओम स्वामी,स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी,स्वामी बिपनानंद,स्वामी कमलेश्वरा नंद,ललित जिंदल,स्वामी ऋषिराम कृष्ण,मधु जोशी,स्वामी ऋषिश्वरानंद,स्वामी निर्मल दास, स्वामी कपिल मुनि महाराज सहित कई संत महंत मौजूद रहे।