आचार्य बालकृष्ण ने किया साहित्यसेवी बृजेन्द्र हर्ष का अभिनन्दन


हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यसेवी बृजेन्द्र हर्ष की दो काव्य कृतियों प्रवाह माधुरी एवं गीत गंधा का विमोचन होने पर उनका अभिनन्दन करते हुए शॉल ओढाकर सम्मानित किया। बुधवार को साहित्यसेवी का यह सम्मान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने अपने कार्यालय में किया। बृजेन्द्र हर्ष ने आचार्य बालकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त कर उनका आभार व्यक्त किया। आचार्य बालकृष्ण ने साहित्यकार बृजेन्द्र हर्ष को पुस्तक लेखन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अभिनन्दन करते हुए शाल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया।इस दौरान पतंजलि योगपीठ के कई अधिकारी एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।