जाम की समस्या दूर करने के लिए अतिक्रमण हटवाए प्रशासन-चरणजीत पाहवा

हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने सिटी मजिस्ट्रेट और मुख्य नगर आयुक्त को पत्र देकर शहर में लगने वाले जाम की स्थिति को दूर करने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि शहर में अतिक्रमण की वजह से कई जगह जाम लगता है। ज्वालापुर में रेल चौकी,राम चौक से लेकर में बाजारों से होते हुए पुल जटवाड़ा तक बाजारों में फोर व्हीलर गाड़ियां घुस आती हैं। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे ठीये लगवा रखे हैं। बाजार में जो ग्राहक आते हैं उनक दोपहिया वाहन भी सड़कों पर खड़े रहते हैं। ई रिक्शाओं की भरमार से भी बाजार के अंदर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे स्कूली बच्चों को बड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में कोई दुर्घटना हो जाए तो आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बाजारों नहीं पहुंच सकती। पाहवा ने कहा कि पुल जटवाड़ा के आसपास दुकानदारों के दुकानों के बाहर सड़कों पर सामान रखने से अतिक्रमण हो रहा है। सड़कों पर ही वाहन खड़े रहते हैं। जिससे दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पाहवा ने कहा कि जनहित से जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया जाए। जिससे जाम की समस्या से राहत मिल सके।