पूर्व खिलाड़ियों को कराया जाएगा रेफरी व जज का प्रशिक्षण-डा.विशाल गर्ग

 हरिद्वार। जिला मुक्केबाजी संघ की आम सभा में खिलाड़ियों के हित में कई निर्णय लिए गए। जिला मुक्केबाजी संघ के जिलाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने बताया कि जो किसी खिलाड़ी किसी कारणवश मुक्केबाजी छोड़ चुके हैं या अधिक सक्रिय नहीं है। ऐसे सभी खिलाड़ियों और नियमित खिलाड़ियों को ऑफिशियल रेफरी व जज का कोर्स करने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिससे खिलाड़ी खेल से जुड़े रह सकें। जनवरी में उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए नवंबर माह के अंत में सभी आयु व भाग वर्ग के खिलाड़ियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ द्वारा चयनित खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। संरक्षक सुनीता चौधरी ने बताया कि सभी पूर्व खिलाड़ीयो को 13 से 15 नवंबर तक होने वाली प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न नियमों से अवगत कराया जाएगा और उनके द्वारा ही ऑफिशल रेफरी/जज बनकर प्रतियोगिता का संचालन किया जाएगा। सह सचिव राकेश चौधरी ने कहा कि 24,25नवम्बर को होने वाली जिला प्रतियोगिता में सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष सुधीर जोशी,सचिव नवीन चौहान,शिखा चौहान,श्याम सिंह,मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।