सिपाही की पत्नी ने दीवाली की रात कर ली खुदकुशी

 हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में दीवाली की रात एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला का पति उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है और फिलहाल देहरादून में तैनात है हालांकि घटना के वक्त वह घर पर ही था। पुलिस के मुताबिक सुनील पुत्र जयपाल निवासी रावली महदूद की शादी 13 साल पहले भगवानपुर क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह की बेटी मीनाक्षी से हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। गुरुवार रात सुनील की पत्नी मीनाक्षी ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के परिजनों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फिलहाल सिडकुल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।