चोरी की गयी एटीएम बैटरी समेत आरोपी दबोचा


 हरिद्वार। एटीएम की बैटरी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी तीन बैटरी बरामद की है। आरोपी नशे का आदि है और हिताची कंपनी की तरफ से एटीएम मशीन लगाने और पुरानी मशीन बदलने का काम करता था। नशे का शौक पुरा करने के लिए उसने बैटरी चोरी की थी। शिवालिक नगर निवासी मुदित कुमार मित्तल ने पुलिस को तहरीर देकर पुल जटवाड़ा स्थित हिताची एटीएम से बैटरी चोरी करने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने रेगुलेटर पुल के पास से जुबैर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी भारत नगर त्यागी स्कूल वाली गली,कोतवाली गंगनगर रूड़की को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गयी तीन बैटरी बरामद कर ली है। पुलिस टीम में एसआई शेख सद्दाम हुसैन,कांस्टेबल दिनेश कुमार व हसलवीर रावत शामिल रहे।