हरिद्वार। ज्वालपुर कोतवाली पुलिस ने श्रीबालाजी ज्वैलर्स शौरूम डकैती के मुख्य आरोपी सुभाष उर्फ राहुल की पत्नी,उसके ताऊ और चाचा को गिरफ्तार किया है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आए तीनों को अदालत से जारी वारंट के आधार पर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। 1सितम्बर को मध्य हरिद्वार चंद्राचार्य चौक के समीप स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स शौरूम में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों गुरदीप सिंह,जयदीप सिंह,अमनदीप काम्बोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि एक बदमाश सत्येंद्र पाल को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। लेकिन मुख्य आरोपी सुभाष अभी तक तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। सुभाष की तलाश में जुटी पुलिस की विवेचना में सुभाष की पत्नी शिवानी,ताऊ व चाचा प्रवीण तथा विक्रम कुमार सहित पांच आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी होने पर पुलिस टीम ने शिवानी पत्नी सुभाष निवासी रेलवे कॉलोनी शकुर बस्ती दिल्ली थाना रानी बाग, प्रवीण व विक्रम पुत्र राजाराम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली थाना सुल्तानपुरी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी,कांस्टेबल संदीप कुमार,महिला कांस्टेबल जयमाला,सीआईयू हेडकांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेंबल नरेंद्र यादव शामिल रहे।