बहुजन क्रांति मोर्चा ने की यूपी के पत्रकार की हत्या की निंदा

 


हरिद्वार। बामसेफ के ऑफसूट संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में युवा पत्रकार दिलीप सैनी की घर में घुसकर की गई निर्मम हत्या की घोर निंदा करते हुए मृतक पत्रकार दिलीप सैनी की पीड़ित पत्नी को एक करोड़ रूपए मुआवजा,सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में भंवर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र में भिंटोरा बाईपास स्थित पत्रकार दिलीप सैनी के घर में घुसकर दर्जन भर हमलावरो ने उन पर चाकू आदि से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी। बचाव में आए दिलीप सैनी के साथी को भी घायल कर हमलावर फरार हो गए। पुलिस की जांच में भूमािफया एवं लेखपाल की संलित्पतता सामने आयी है। सरकार और पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। भंवर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज में पत्रकार, डाक्टर,मास्टर,इंजीनियर,व्यापारी,कर्मचारी,आम आदमी,छात्र-छात्राएं,किसान मजदूर,महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है।