हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मायापुर स्थित भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कॉरिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक करने को लेकर कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ आंदोलन को लेकर आगामी 1दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा सरकार आगामी निकाय चुनाव के डर के कारण कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं कर रही। इस मुददे पर कांग्रेस सरकार को बेनकाब करेगी। पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह ने कहा कि हरिद्वार कारिडोर योजना केंद्र सरकार की चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की योजना है। वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा और महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा सरकार कारिडोर योजना को लेकर जनता को गुमराह कर रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष त्यागी और पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार कॉरिडोर योजना को लेकर भ्रामक प्रचार कर हरिद्वार का अहित कर रही है। युवा नेता वरुण बालियान और डा.सुशील शर्मा ने कहा कि कारिडोर योजना को लेकर कांग्रेसजन जनजागरण अभियान चलाकर भाजपा को बेनकाब करेगी। वरिष्ठ नेता सोम त्यागी और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि हरिद्वार कारिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक होने तक कांग्रेसजन चुप नहीं बैठेंगे। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा की कारिडोर योजना से न सिर्फ व्यापारी वर्ग का अहित होगा,बल्कि तीर्थ पुरोहित,होटल कारोबारी,धर्मशाला,रिक्शा चालक व रेहड़ी पटरी वाले भी बेरोजगार हो जाएंगे। नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि 1 दिसम्बर को शिवमूर्ति से हरकी पैड़ी तक विशाल मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू ,चौधरी बलजीत सिंह,दिनेश वालिया,सुंदर गिरी,नि.पार्षद उदयवीर सिंह चौहान,शहाबुद्दीन अंसारी ,रियाज अंसारी,सुहैल कुरैशी, महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास,रिषभ वशिष्ठ,अजय गिरी, शुभम जोशी,रवि ठाकुर,अरूण राघव,नवीन सैंस,बलराम गिरी कड़क,पवन शर्मा,बिंदेश गुप्ता, राकेश गुप्ता,विकास गुप्ता,सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक,शौकत अली,रशीद अंसारी,धनीराम शर्मा,जुगनू चौहान,नकुल माहेश्वरी,वीरेंद्र भारद्वाज,बीएस तेजियान,अनंत पाण्डेय,सुरेन्द्र सैनी, मुन्ना मास्टर,रिषभ अरोड़ा,दीपक गौनियाल,नितिन कश्यप,मधुकांत गिरी,उस्मानी अंसारी,विक्की कोरी,विवेक भूषण ,अमन गौड़ आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।