पुल जटवाड़ा पर गंगा में मिला महिला का शव

 हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुल जटवाड़ा के पास गंगा में एक महिला का शव मिला है। शव एक से दो दिन पुराना है। महिला सफेद रंग का सूट तथा हाथों में लाल रंग के प्लास्टिक के कड़े पहने है। महिला की सलवार की जेब में दिल्ली से हरिद्वार का एक टिकट भी मिला है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है। शव की मिलने की सूचना पर एसआई सोनल रावत,कांस्टेबल रवि चौहान व अर्जुन सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया। शिनाख्त के लिए शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।