हरिद्वार आनंद कुमार ने कहा भल्ला इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य द्वारा मुझे 6 से 8महीने आजरी पुस्तिका रजिस्टर में स्कूल में उपस्थित होने के बावजूद उपस्थित नहीं दिखाया गया। मेरे द्वारा समस्त अधिकारियों को शिक्षा अधिकारी नगर आयुक्त प्रधानाचार्य के संदर्भ में एक लिखित शिकायत दी गई उसके उपरांत भी कोई भी संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। उसके उपरांत श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग को एक लिखित कार्यपत्र दिया गया जिसमें मैंने अपने द्वारा हुए उत्पीड़न को आयोग के सदस्य को अवगत कराया। अवगत कराने के कुछ महीने बाद अनुसूचित जाति आयोग की फटकार के उपरांत मुझे मेरी नौकरी पर रखनेे हेतु स्कूल प्रबंधन को आवेशित किया गया। आनंद कुमार अनुसूचित जाति से संबंध रखता है। मेरी समस्या का संज्ञान आयोग द्वारा लिया गया और मेरी समस्या का आयोग द्वारा निस्तारण किया गया।
अनुसूचित जाति आयोग ने दिलाया भल्ला इंटर कॉलेज के कर्मचारी आनंद को न्याय