रामलीला का मंचन कई क्षेत्रों में हुआ शुरू

 हरिद्वार। शारदीय नवरात्रा के नजदीक आने के साथ ही पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में मंचन किये जाने वाले रामलीलाओं की तैयारियां शुरू हो चुकी है,कई कमेटियों द्वारा शोभायात्रा के साथ ही मंचन शुरू हो गया,जबकि कुछ कमेटियों की ओर से अगले एक दो दिन में रामलीला शुरू हो जायेगी। कई रामलीलाओं में आज ध्वजारोहण हुआ। शुक्रवार से इन लीलाओं में मंचन शुरू हो जाएंगे। कनखल हरिद्वार रामनगर सहित हरिद्वार की बड़ी रामलीला का ध्वजारोहण शोभायात्रा के साथ किया गया। कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर श्रीरामलीला भवन में धर्मध्वजा का आरोहण किया। अध्यक्ष विरेन्द्र चढ्ढा ने कहा कि धर्म को धारण करने से समाज को सन्मार्ग की प्रेरणा मिलती है। पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य गंगाशरण मददगार ने बताया कि श्रीरामलीला कमेटी हरिद्वार द्वारा इस बार पूर्ण शताब्दीवर्ष मनाया जा रहा है। इस दौरान सुनील भसीन,रविकांत अग्रवाल,रविंद्र अग्रवाल,भगवत शर्मा ‘मुन्न ा’,डॉ.संदीप कपूर,अंजना चड्डा,महाराज किशन सेठ,विनय सिंघल,ऋषभ मल्होत्रा,राहुल वशिष्ठ ,दर्पण चड्ढा,विशाल गोस्वामी,साहिल मोदी,गोपाल छिब्बर,मनोज बेदी,सुरेंद्र अरोड़ा,सुनील वधावन आदि सहित समस्त श्री रामलीला कमेटी के लोग मौजूद रहे।