मेयर टिकट की दावेदारी कर रहे सुनील प्रजापति को किसान नेताओं ने दिया अपना समर्थन

 


हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन डब्लयूएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा एवं किसान नेताओं ने मेयर के टिकट की दावेदारी कर रहे सुनील प्रजापति को अपना समर्थन दिया। देवपुरा स्थित कार्यालय पर समर्थन दिया। सुनील प्रजापति ने किसान नेताओं का फूलामालाएं पहनाकर स्वागत किया। भारतीय किसान डब्लयू एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि सुनील प्रजापति जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं। ऐसे व्यक्ति को पार्टी को मौका देना चाहिए। समाजसेवा के साथ साथ राजनीति को भी सेवा का माध्यम मानते हुए सुनील प्रजापति लगातार जनहित के मुददों का समाधान अपने स्तर से करते हैं। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से सुनील प्रजापति को मेयर प्रत्याशी पद के लिए मौका देने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सुनील प्रजापति को सभी वर्गो को समर्थन मिल रहा है। भाजपा पार्टी में भी  ईमानदारी के साथ वह अपने कार्यो को अंजाम देते चले आ रहे हैं। सुनील प्रजापति को मेयर पद के लिए मौका अवश्य मिलना चाहिए। सुनील प्रजापति ने किसान नेताओं का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने मौका दिया तो निश्चित रूप से जनता के हितों में काम करूंगा। राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं। इस अवसर पर अरूण शर्मा,राजीव सचदेवा,सत्यवीर,भवानी शंकर यादव,रिम्पा सिंह,मेहताब सिद्दकी,गुरजीत,लिटिल अहलावत,पंडित बृजमोहन शर्मा मौजूद रहे।