हरिद्वार। जनपद हरिद्वार दौरे पर आए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. वेंकटेशन ने अटल बिहारी गेस्ट हाउस में नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों व सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कर्मियों की समस्याओं के सम्बन्ध में से विस्तार पूर्वक चर्चा की और अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में शामिल हुए उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेता सुरेन्द्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बैनीवाल,प्रवीण तेश्वर,प्रमोद बिरला,सलेकचन्द,कुलदीप कांगड़ा, मनोज छाछर,भेल सफाई कर्मचारी यूनियन के अनमोल बिरला,आशीष कालरा व अन्य यूनियनों के प्रतिनिधि गगन कांगड़ा,प्रिंस लोहट,अशोक छाछर,सुनील राजौर,राजेश,शिवकुमार सहित सफाई नायकों और पर्यावरण मित्रों ने मृतक आश्रितों की नियुक्ति,आवास भत्ता,आवासों का मालिकाना अधिकार,पर्यावरण मित्रों को वरिष्ठता व योग्यतानुसार पदोन्नति,बीमा,आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों के ईपीएफ व ईएसआई की नियमित कटौती,संविदा कर्मियों के आश्रितों को स्थाई नौकरी आदि समस्याओं से आयोग अध्यक्ष को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। बैठक में नगर आयुक्त वरुण चौधरी,मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा,सहायक नगर आयुक्त श्याम सुन्दर प्रसाद मौजूद रहे। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष एम.वेकेटेशन ने अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।