अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

 हरिद्वार। मुस्लिम सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष अथर अंसारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। अथर अंसारी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि नाजिया इलाही खान व हिंदू नेता रामगिरी महाराज ने सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म के पैगंबर मौहम्मद साहब की शान में अनर्गल टिप्पणी की है। अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है। भारत के मुसलमानों को काफी दुख हुआ है। भावनाएं भी आहत हुई हैं। अथर अंसारी ने कहा कि साजिश के तहत इस्लाम धर्म एवं पैगंबर मौहम्मद साहब के बारे में अनर्गल टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस्लाम धर्म को निशाना बनाकर प्रसिद्धि पाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। देश की सौहार्द एवं एकता अखंडता को ऐसे लोगों से खतरा है। सांप्रदायिकता फैलाने के उद्देश से इस तरह के बयान देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। नदीम अली,एडवोकेट गुलबहार ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में अथर अंसारी,नदीम अली ,एडवोकेट गुलबहार,विशाल प्रधान,समीर अंसारी,सलीम ख्वाजा,अरशद मंसूरी,आजाद अली ,गजाली अहमद,समीर राणा,अर्शी पीरजी शामिल रहे।