हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गांजा सप्लाई करने आए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 71ग्राम गांजा बरामद हुआ है। नशा मुक्त देवभूमि के तहत एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दादूपुर सुमननगर डबल पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार बोबी पुत्र सतपाल निवासी बुढनपुर थाना स्यौहारा जिला बिजनौर व फैसल पुत्र रईस निवासी कस्बा स्यौहारा थाना स्यौहारा जिला बिजनौर उ.प्र. की तलाशी ली तो उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसआई अमित नौटियाल,कांस्टेबल संदीप तोमर,संजय रावत,राजेंद्र रौतेला शामिल रहे।