हरिद्वार। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21अगस्त बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। हॉलकि इस बंद में आपातकालीन व जरुरी सेवाओं को छोड़कर सभी से समर्थन का आह्वान किया गया है। भारत बंद के आहवान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सर्तकता बरत रहा है। ज्ञात रहे कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने पिछले एक अगस्त को राज्यों को एससी और एसटी समूहों के भीतर क्रीमी लेयर,उप-श्रेणियां बनाने की अनुमति दी थी। जिसमें कहा गया था कि जिन्हें वास्तव में आवश्यकता है,उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले ने इस वर्ग में व्यापक बहस छेड़ दी और भारत बंद का आह्वान किया है। वर्ग के लोग क्रीमी लेयर को आरक्षण से न हटाने के समर्थन में हैं। बुधवार 21अगस्त को भारात बंद के दौरान होने वाले प्रदर्शनों के लिए प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गये हैं। इसके लिए ग्रामीणी क्षेत्रों को विशेष रूप से संवेदनशील माना गया है,जिसके चलते वहां हाई अलर्ट रखा गया है। विरोध प्रदर्शनों के दौरान जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सतर्क हैओ। भारत बंद का मुख्य उद्देश्य आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती और इसे पलटने की मांग करना है। इस बंद को विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। हालांकि हरिद्वार शहर में इसका असर कम रहने की संभावना है,जबकि देहात में जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति का सुप्रीम कोर्ट के फेसले के विरोध भारत बंद आज