चोरी के मामले में पुलिस ने किए दो आरोपी गिरफ्तार


 हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाईल फोन जेवर बरामद हुए हैं। हाल ही में जेल से छूटे आरोपी रानीपुर मोड़ के आसपास के इलाके में चोरी की वारदता को अंजाम दे रहे थे। शिवलोक कालोनी निवासी शिवकुमार ग्रोवर ने पुलिस को तहरीर देकर 10-11 अगस्त की रात में उनके घर का दरवाजा काटकर 40हजार रूपए की नकदी व दो मोबाईल फोन चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर केंद्रीय विद्यालय से स्वर्ण जयंती चौक के समीप मंदिर जाने वाले रास्ते से दो संदिग्धों को दबोच लिया। हिरासत लिए गए आशीष उर्फ शिबू पुत्र सोहनलाल निवासी हाउस नंबर 352गली नंबर 4टिबडी व संदीप पुत्र मदन मूल निवासी ग्राम तरछा जिला सिरसा हाल पता संजय नगर टिबड़ी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपने अन्य 2साथियों के साथ मिलकर शिवलोक कालोनी सहित कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत चंद्राचार्य चौक के समीप विनायक होटल के सामने वाली कालोनी मे एक मकान में घुसकर सोने की ज्वेलरी व करीब 10हजार रूपये चोरी करने की वारदात को भी अंजाम दिया है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी नशे की के आदी हैं और हाल ही में चोरी के मामले में जेल से जमानत पर छूटे हैं। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाईल फोन के अलावा चेन,पैंडेट व अंगूठी बरामद हुई है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह,एसआई अनुरोध व्यास,हेडकांस्टेबल चंद्रशेखर भट्ट,कांस्टेबल अमित चौधरी,सुनील तोमर,उदय नेगी शामिल रहे।