दिल्ली पुलिस की टीम पर रिकवरी एंजेटों ने किया हमला,मामले में मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को अपराधियों की तलाश में पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम पर रिकवरी एजेंट ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के पिस्टल निकलने पर एजेंट भाग खड़े हुए। इस हमले में दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया। इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार दिल्ली के रोहिणी जिले की एंटी एस स्नेचिंग के मामले की जांच के लिए मंगलवार को यहां पहुंची थी टीम में शामिल एसआई राजीव कुमार, एएसआई मनोज, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल नवीन और शैलेश वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह ज्वालापुर क्षेत्र में राजमार्ग पर बने एक ढाबे के पास पहुंचे तभी उनकी कार को एक कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। आरोप है कि कार सवार चार युवकों ने उनकी कार की चाबी निकालने का प्रयास किया। आरोपियों ने खुद को रिकवरी एजेंट बताते हुए कार की ईएमआई जमा नहीं करने का हवाला देते हुए कार को कब्जे में लेने की बात कही। दिल्ली पुलिस की टीम ने अपना परिचय देते हुए जब उनसे आईडी कार्ड दिखाने की बात की। इस पर रिकवरी एंजेटो ने दिल्ली पुलिस की टीम के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी। आरोपियों ने अपने दस बारह अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने जब पिस्तौल निकाली तो आरोपी गाली गलौज कर भाग खड़े हुए। दिल्ली पुलिस की टीम ने कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार हमलावर तीन का कार में सवार थे और कुछ लोग दोपहिया वाहनों पर भी सवार होकर आए थे। सभी को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया कि दिल्ली पुलिस के एएसआई मनोज कुमार की ओर से इस संबंध में मुकदमा दर्ज पर जांच शुरू कर दी गई है।