स्मैक समेत दबोचा

 हरिद्वार। नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक बरामद की है। रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी सुहैल पुत्र इसपाक निवासी ग्राम किशनपुर पोस्ट बहादरपुर जट थाना कनखल के कब्जे से 05.2गा्रम स्मैक व नौ सौ रूपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विकास रावत, कांस्टेबल नवीन क्षेत्री,हेमंत पुरोहित,बृजमोहन सिंह शामिल रहे।