जन्मभूमि के साथ कर्मभूमि के विकास में भी करेंगे योगदान-सतपाल ब्रह्मचारी

 


हरिद्वार। सोनीपत लोकसभा सीट से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने शुक्रवार को उत्तरी हरिद्वार में सरबंगी धाम पहुंचकर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्रीमहंत भलेगिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। श्रीमहंत भलेगिरी महाराज ने फूलमाला पहनाकर सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत किया और संत समाज और देश की जनता के हित में कार्य करने का आशीर्वाद दिया। श्रीमहंत भलेगिरि महाराज ने कहा कि सतपाल ब्रह्मचारी ने हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर समस्त संत समाज और धर्मनगरी हरिद्वार का मान बढ़ाया हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा जनहित के कार्यो में योगदान करने वाले सतपाल ब्रह्मचारी ने हरिद्वार नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए शहर के हित में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सांसद बनने के बाद सतपाल ब्रह्मचारी जनहित में और बेहतर कार्य करेंगे। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के साथ ही हरिद्वार धर्मनगरी के हित में भी जो कार्य होंगे। उन्हें कराने के लिए वह सदैव तैयार रहेंगे। जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों ही उनके लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए दोनों के विकास में हमेशा योगदान करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सरबंगी धाम के श्रीमहंत भलेगिरी महाराज से आशीर्वाद लेने के साथ उनसे धार्मिक विषयों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर महंत विजय गिरि,महंत रोनक गिरि,ललित शर्मा,रणवीर सिंह,जेकबार शर्मा,जयवीर, पप्पू,सुंदर सिंह,सूरजभान शर्मा,लाजेराम अत्री आदि मौजूद रहे।