लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी के पुलिस अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग का आयोजन


 हरिद्वार। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सफल कराने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की अध्यक्षता में सीसीआर में उ.प्र.के पुलिस अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग किया गया। बैठक में उ.प्र. के बिजनौर,सहारनपुर,मुजफ्फरनगर व हरिद्वार के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में लोक सभा चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था में सुधार एवं आपसी समन्वय को और बेहतर बनाते हुये एक-दूसरे से परिचय करने के साथ आपस में फोन नंबर साझा किए गए। चुनाव के दौरान बॉर्ड़र पर आने वाली समस्याओ के निराकरण के संबंध में गहनता से विचार विमर्श किया गया और सीमावर्ती थानों द्वारा चैकिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया। बॉर्डर मीटिंग में चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों में तैयारी शुरू करने और बैठक मे उपस्थित संबंधित थानाध्यक्षो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। बैठक में अपराधियों पर निगरानी रखने,बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों का ब्यौरा साझा करने,अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर पैनी नजर रखने,संदिग्ध लोगों पर नजर और अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों की रोकथाम हेतु संघन वाहन चैकिंग चलाने के सम्बन्ध मे विचार-विमर्श किया गया। बार्डर मीटिंग में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल,एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार,एसपी देहात स्वप्न किशोर,अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार,एसपी क्राइम व यातायात पंकज कुमार,क्षेत्राधिकारी सदर जितेंद्र मेहरा,सीओ सिटी जूही मनराल,सीओ ज्वालापुर शान्तनु परासर,सीओ लक्सर सुश्री निहारिका सेमवाल,सीओ बुग्गावाला व यातायात नताशा सिंह,क्षेत्राधिकारी जीआरपी स्वप्निल मुयाल,एसएचओ भगवानपुर सूर्यभूषण नेगी,एसएचओ लक्सर राजीव रौथाण, एसएचओ एलआईयू नीरज यादव,एसएचओ मंगलौर अमर चन्द्र शर्मा,एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा,प्रभारी एसओ खानपुर प्रवीन रावत,एसओ बुग्गावाला मनोज शर्मा,एसओ झबरेड़ा अंकुर शर्मा आदि पुलिस अधिकारी व एडीएम पीएल शाह,जेएम रूड़की दिनेश साहनी, जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार सिंह,एसपी देहात सहारनपुर सागर जैन,सीओ देवबन्द अशोक सिसौदिया,सीओ बेहट शशि प्रकाश,एसओ पुरकाजी धर्मेन्द्र मोहन सिंह,एसओ भोपा विनोद कुमार,एसपी क्राइम मुज्जफरनगर प्रशान्त कुमार, सीओ सिटी बिजनौर संग्राम सिंह,एसओ मण्डावर रविन्द्र कुमार,एसओ गागालहेड़ी संदीप कुमार, एसओ नागल अशोक कुमार व एसओ मंडावली लाखन सिंह शामिल रहे।