मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान


 हरिद्वार। मौनी अमावस्या पर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए पुण्य लाभ अर्जित किया। शुक्रवार को मौनी अमावस्या के मौके पर तड़के से ही दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से आए स्नानार्थियों ने हरकी पैड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान कर सूर्य को अर्ध्य देकर परिवार के लिए मंगल कामना की। शास्त्रों में मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। माघ मास की अमावास्या को होने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। पितरों को मोक्ष प्राप्त होता है। शास्त्रीय मान्यताओं के चलते सवेरे से ही हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात अपने पितरों के निमित्त तर्पण भी किया और कुशा घाट व नारायणी शिला मंदिर में पितरों की पूजा आदि कर्म भी संपन्न कराए। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे।