यूसीसी लागू करने की पहल कर उत्तराखंड अन्य राज्यों के लिए बना उदाहरण-मनु शिवपुरी

 हरिद्वार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अंबेसडर डा.मनु शिवपुरी ने उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यूसीसी लागू करने की पहल कर उत्तराखंड ने सभी राज्यों के लिए उदाहरण पेश किया है। इससे अन्य राज्यों में यूसीसी लागू करने को लेकर असंमजस दूर होगा। डा.मनु शिवपुरी ने कहा कि कोई भी देश नागरिकों में भेदभाव अथवा डबल स्टैंडर्ड को मान्यता नहीं देता है। यूसीसी लागू करने का निर्णय लेकर उत्तराखंड ने स्वयं को आधुनिक एवं आवश्यक बदलावों में प्रथम पायदान पर खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी नाम बड़े परिवर्तनों के लिए लिया जाता रहा है। यूसीसी लागू करने का निर्णय लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं को इस शैली पर साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूसीसी सभी जाति धर्म एवं संप्रदाय के लिए बराबर है। सभी को समान रूप से न्याय मिलेगा। यह एक सामाजिक बुराइयों को दूर करने हेतु उठाया गया आवश्यक एवं विकासशील कदम है।