देहरादून/हरिद्वार। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के द्वारा शुक्रवार को इमेर्जिगं डपलेपमेंट इन इंजीनियरिंग एवं तकनीकी (आईसीईडीईटी) विषय पर दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ईक्फाई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0(डॉ0)राम करण सिंह,कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार, कॉलेज के निदेशक डॉ0 प्रहलाद सिंह,फार्मेसी के प्रिंसपल डॉ0 स्यानतन मुखोपाध्याय, आईक्यूएसी के डायरेक्टर डॉ0 कुलदीप पंवार और डीन ऐकेडमिक डॉ0 एकता उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने जियो-सैटलाईट इमेजिंग के बारे में विशेष रूप से सभी छात्र-छात्राओं,शिक्षकगणों एवं शोधार्थियो को जानकारी दी और बहु-विषयक शोध की उपयोगिता समझायी। इसी क्रम में कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज को प्रयोगात्मक सोच,समक्ष आविष्कार और सृजनात्मक अभिरूचि प्रदान होती है। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ऐसी ही ज्ञानवर्धक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों के माध्यम से समय-समय आयोजन करने के लिए प्रतिबद्व है। अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के निदेशक डॉ0 प्रहलाद सिंह ने संगोष्ठी के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर देश-विदेश से जुडे़ वक्ताओं के द्वारा शोध प्रस्तुत किये गये। संगोष्ठी के संयोजक डॉ0 कुलदीप पंवार कार्यक्रम ने सभी आगंतुको अतिथियों,शोधार्थियों,शिक्षकगणों और छात्रों का स्वागत किया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन रिसर्च एंड प्रमोशन डॉ0संतोष जोशी,चीफ प्रोक्टर डॉ0 उमेश चन्द्र गुप्ता, संगोष्ठी के सह संयोजक अजय वर्मा,डॉ0 अभिषेक झा,डॉ0 राजीव कुमार, आयोजक सचिव डॉ0 सोनू भारद्वाज,डॉ0 हेमन्त नौटियाल और विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के अलावा शिक्षकगण, कर्मचारी और समस्त छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।
शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मे ’’दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ’’का आयोजन