राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवियों को दी एडस के संबंध जानकारी

 हरिद्वार। भूपतवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन कर एनएसएस स्वयंसेवियों को एड्स से बचाव हेतु जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी डा.सत्यनारायण शर्मा ने छात्र-छात्राओं को एडस संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी तथा वसुधैव कुटुंबकम की भावना से प्रेरित होकर सनातन धर्म पर चलकर जीवन व्यापन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो.दिनेश चन्द्र शुक्ल ने अनुशाससित जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर समस्त स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहकर अपना जीवन जीने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम अधिकारी डा.स्मिता बसेड़ा ने स्वयं सेवियों से एड्स से सम्बंधित जानकारियां सांझा की। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो.युवराज, डा.अजय उनियाल, डा. किरन, डा.अर्चना, डा.विशाल, डा.प्रियंका एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।