तीन टप्पेबाज गिरफ्तार किए

 


हरिद्वार। नगर कोतवाली की हरकी पैड़ी चौकी पुलिस टीम में तीन टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से ब्लेड आदि बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी अभिषेक पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी-ग्राम गौरू थाना चन्दौश जिला अलीगढ़ हाल निवासी कैलाश होटल शिवमूर्ति चौक हरिद्वार, रमेश पुत्र माता प्रसाद निवासी-झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला, गौरवचंद पुत्र प्रेम सिंह निवासी पोखरी थाना वलबाकोट जिला पिथौरागढ व कुन्दन पुत्र ओमप्रकाश निवासी जगजीतपुर थाना कनखल जिला हरिद्वार हरकी पैड़ी पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम में हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसआई अंकुर शर्मा, एएसआई राधाकृष्ण रतूड़ी, हेड कांस्टेबल संजयपाल, कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी शामिल रहे।