पार्सल के जरिए नशीली दवाएं मंगाकर नशे का कारोबार करने के मामले में दो गिरफ्तार


 हरिद्वार। पार्सल से नशीली दवाएं मंगाकर नशे का अवैध कारोबार किए जाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए थाना सिडकुल एवं रानीपुर कोतवाली पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं और शिवालिक नगर  में किराए का कमरा लेकर रहे थे। शनिवार की शाम सिडकुल क्षेत्र में नशीली दवाएं सप्लाई करने आए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पार्सलों को चैक करने पर अन्दर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने ड्रग्स निरीक्षक को भी मौके पर बुलाया। ड्रग्स निरीक्षक ने बताया कि बरामद की गयी ड्रग्स प्रतिबन्धित है। जिन्हें इतनी भारी मात्रा में परिवहन नहीं किया जा सकता है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से कई मोबाइल फोन,सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड आदि भी बरामद हुए है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद व परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात बताए। उन्होंने बताया कि वे अलग अलग शहरों मे जाकर आसपास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर व अपना मोबाइल नंबर देकर पार्सल द्वारा ड्रग्स मगांते है और पार्सल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है। पिछले कई दिनों से वे हरिद्वार आकर शिवालिक नगर में एक होटल में कमरा लेकर रह रहे थे तथा शिवालिक नगर के ही एक मेडिकल स्टोर के पते पर प्रतिबंधित दवाओं के तीन पार्सल मंगाये थे। पार्सल किस स्थान से मंगाए गए है। इसकी जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थाना सिडकुल के एसआई इंद्र सिंह, एसआई मनीषा नेगी,कांस्टेबल दीपक दानू,गजेंद्र,कांस्टेबल संतोष रावत, सुरेंद्र चौहान, रानीपुर कोतवाली के एसआई अनुरोध व्यास, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार व कांस्टेबल दिनेश, गोपाल, अमित राणा आदि शामिल रहे।